शनिवार, 4 दिसंबर 2021

Airtel New Plan Chart 04122021

जैसा कि आप जानते हैं कि एयरटेल ने अपना रिचार्ज प्लान बदल दिया है अब नए रिचार्ज नीचे दिए गए चित्र में दर्शाए गए हैं।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

Use, Share and Earn Rewards. आसानी से डाउनलोड करें

 1 - CASHKARO   

अगर आप ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट आदि वेबसाइट के द्वारा कोई खरीदारी करते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर है। क्योंकि यहां पर मिलता है बहुत ही ज्यादा कैशबैक, तो आज ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आप भी कैशबैक का आनंद उठाएं।

मेरे इस कोड द्वारा इसका इस्तेमाल करने पर आपको मिलेगा एक्स्ट्रा कैशबैक।
Click for Download CASHKARO -
https://cashk.app.link/CX1JuGhB88

2 - My AIRTEL 

Hey friend, sign-up on the Airtel Thanks app & earn recharge coupons worth Rs 50. Explore the app now! Get started http://u.airtel.in/pPOFSM 

http://u.airtel.in/pPOFSM


3 -  VI

Hey, I am enjoying exclusive offers, deals and managing my and my friend's & family's Vodafone account in a jiffy through MyVodafone App and if you install the app using the below link, we both get exciting gifts.








5 -  Google Pay
Join me on Google Pay, a secure app for money transfers, bills and recharges. Enter my code g50rg89 to earn ₹21 back on your first payment! https://g.co/payinvite/g50rg89

6 - Rapido Bike
Hey, I found a traffic hack! Don't waste time in traffic anymore,take Rapido Bike Taxi! Here, use my referral code : CCHTFCH Download the app at https://umzf4.app.goo.gl/uA1ZwNbCJ3mgn5HR9


7 -  Ola Taxi

Join me on Ola! You'll get ₹50 off when you sign up using my code: 6CCV5YU. Download Ola now: https://hello.ola.app/refer/?referral_code=6CCV5YU


8 -  OYO Rooms 
Need a quiet, safe & sanitised space to work from? Or just want to take a break & relax? Check into an OYO near you at just Rs. 599/- Download the app now- https://share.oyorooms.com/JITEWOOBO7?sp=app or use code JITEWOOBO7 upon signing up. 


9 -  PhonePe.
Hi, I just invited you to use the PhonePe app! Step1: Use my link to download the app Step2: Register using your mobile number and link your bank account. Step3: Start making 24x7 instant UPI payments for money transfers, recharges, bill payments & more. 30 Crore Indians pay with PhonePe. It's 100% safe & secure. Download the app now.  https://phon.pe/pkhfu2gi

Paytm 
Join me in making super fast UPI money transfers with Paytm!  

Just send ₹1 to my number and get upto ₹100 cashback.  



AEPS, ATM CASH WITHDRAWALS AND MONEY TRANSFER

आधार कार्ड से रुपये निकलने की सुविधा।  

शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
1 - बैंक पासबुक
2- एफिडेविट (जो वेबसाइट से डाउनलोड होगा)
3- कन्याओं के फोटो
4- परिवार की फोटो
5- कन्याओं का जन्म प्रमाण पत्र
6- माता का आईडी कार्ड
7- पिता का आईडी कार्ड
8- पते का प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू की जायेगी:-

प्रथम श्रेणीनवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो, को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
द्वितीय श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व न हुआ हो, को रू0 1000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
तृतीय श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
चतुर्थ श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
पंचम श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 3000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
षष्टम् श्रेणीवह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो , को रू0 5000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana



मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता की अहर्ताएं

1.लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा।
2.लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु0-3.00 लाख हो।
3.किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
4.परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।
5.किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
6.यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।



Note - यदि कन्या का बैंक में खाता नहीं खुला है तो बैंक पासबुक बच्ची के माता या पिता की चाहिए होगी।
 * परिवार में यदि 2 से अधिक कन्या है तो उनमें से सिर्फ 2 कन्याओं के लिए ही फॉर्म भरा जा सकता है।
* अगर दो कन्या जुड़वा पैदा हुई है और तीसरी कन्या है भी है तो तीनों कन्याओं का फार्म भर जाएगा।
अन्य जानकारी के लिए समय सारणी के अनुसार नजदीकी जन सेवा केंद्र पर संपर्क करें।
धन्यवाद

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

जाने उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की नई अंतिम तारीख

दोस्तों पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2021 थी जिसको बढा कर अब 25 अक्टूबर 2021 तक कर दिया गया है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब 25 अक्टूबर 2021 है तथा कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख 27 अक्टूबर 2021 कर दी गई है।
जितने भी छात्र एवं छात्राएं छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने से रह गए हैं वह जल्दी से जल्दी अपना फार्म भरने तथा कॉलेज में जमा कराएं।
दोस्तों छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए आपका नाम आपके कॉलेज के दस्तावेजों के साथ आपके आधार कार्ड से मैच करना चाहिए तभी आपका फॉर्म आसानी से भर पाएगा।
आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से भी लिंक होना चाहिए जिससे कि वेरिफिकेशन होने में आसानी हो जाए।
अधिक जानकारी के लिए आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर हमें कमेंट करके लिख सकते हैं।
धन्यवाद
#up_scholarship2021


शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

स्कॉलरशिप फॉर्म भरवाने के लिए उपयुक्त सारी जानकारियां आपके पास होनी चाहिए और उनके दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए.

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

हमारे जन सेवा केंद्र का व्हाट्सएप ग्रुप

अगर आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोड को स्कैन करें या फिर उससे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाएं।
इस ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें।
केवल जन सेवा केंद्र से जुड़ी जानकारियां शेयर कर सकते हैं या उससे संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए मैसेज भेज सकते हैं।


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।
अगर कोई व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट करता है या अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो उसको इस ग्रुप से निकाल दिया जाएगा और दोबारा इस ग्रुप में नहीं जोड़ा जाएगा।
इसलिए कृपया सोच समझकर ही पोस्ट करें।
इस ग्रुप में हमारे जन सेवा केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं तथा नई सुविधाएं के बारे में जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।
हम से संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
9084258204.
                               (धन्यवाद) 

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

Documents Required For Pan Card

इसको बनवाने के लिए ग्राहक को दुकान पर आना होगा और फार्म पर अपने हस्ताक्षर या फिर अपने अंगूठे का निशान लगाना होगा.
For more Information visit at cenntre.

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

New Jio Sim Card Offer.

Documents Required for Income, Caste and Domicile Certificate.

आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु निम्नलिखित दस्तावेज -
1 Photo
2 आधार कार्ड
3 पहचान पत्र
4 राशन कार्ड
5 बिजली का बिल
6 पुराना प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
7 राशन डीलर लेटर पैड
8 ग्राम प्रधान लेटर पैड
माता का नाम
मोबाइल नंबर
उपर्युक्त में से कम से कम 3 दस्तावेज अवश्य लेकर आएं.


आय, जाति व मूल निवास के लिए इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है। अगर इनमे से कुछ कम है तो फिर एक बार केंद्र पर सम्पर्क कर ले। 
आवेदनकर्ता को केन्द्र पर आकर स्वप्रमाणित घोषणापत्र पर अपने हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना होगा। 
आवेदन कर्ता का लाइव फोटो भी केन्द्र पर खींचा जाएगा इसलिए आवेदन कर्ता को केन्द्र पर आना आवश्यक है। 
धन्यवाद। 
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें। 

Important Documents Required for eShram Card Registration.

अपने साथ मोबाइल फोन जरूर लेकर आएं क्योंकि यदि मोबाइल फोन आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ तो आपको सिंगर प्रिंट मशीन पर अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा तब आगे के लिए प्रोसेस पूरा किया जाएगा तथा कुछ जानकारी रजिस्ट्रेशन करते समय भरनी पड़ती है जो फॉर्म भरते समय आप से बार-बार पूछे जा सकती है इसलिए आपको खुद सेंटर पर जाकर के फार्म भरवाना चाहिए.

#eShram 

Gandhi Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye.

Welcome Back Once Again with CSC Centre

Ek Baar fir se haajir hai apni New Services ke saath me.
#BIJENDRACOMMUNICATION 
#CSC